प्रतिभागियों को अंगदान के विषय में बताया

हरिद्वार, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा नंगली बेला आश्रम में चल रहे राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रतिभागियों को अंगदान के विषय में बताया गया। शिविर में हरियाणा के 22 जिलों से 260 जूनियर्स और काउंसलर भाग ले रहें हैं।


रिसोर्स पर्सन टेक चन्द यादव ने कहा कि व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा दान अंगदान है, जो उसकी मृत्यु उपरान्त जरूरतमंद व्यक्ति को एक नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अंग दान का महत्व बताते हुये कहा कि एक व्यक्ति के अंगदान से 7 लोगों की जिन्दगी बच सकती है। अजय श्योराण ने बेहोशी व घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की विधियां बताई। जिला प्रशिक्षण अधिकारी करनाल एमसी धीमान ने कन्या भ्रूणहत्या पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भारी सामाजिक असन्तुलन पैदा होगा। शिविर में शिविर निदेशक रामाशीष मण्डल, संयुक्त शिविर निदेशक विनीत गाबा, राजबीर सिंह, आशा रानी, मोहिनी, कामना, सुरिन्द्व कुमार सैनी, इन्दु बाला आदि मौजूद रहे।