हरिद्वार।आधुनिक मानव जीवन के रोग एवं उसके निदान पर एक वर्कशॉप एनयूजे द्वारा प्रेस क्लब हरिद्वार में 9 दिसंबर 11:30 से 1:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।
जिसमें कोटा राजस्थान हेवी वॉटर बोर्ड में कार्यरत साइंटिफिक ऑफिसर डॉ. एम. एल. परिहार जिन्होंने वैकल्पिक चिकित्सा पर डॉक्टरेट किया है और पिछले 10 सालों से नि:शुल्क चिकित्सा देश भर में कर रहे हैं, वे एक घंटा छोटी-छोटी टिप्स देंगे और व्यक्तिगत स्तर पर प्रश्नों का जवाब देंगे।
एनयूजे के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि विज्ञान सम्मत अनादि कालीन चिकित्सा पद्धतियों की आधारभूत जानकारी सरल शब्दों में देने में डॉ. परिहार माहिर हैं। समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन यानी हॉलिस्टिक हेल्थ मैनेजमेंट इनकी विशेषता है। उनका कहना है कि कभी-कभी व्यक्ति की सभी चिकित्सा जांच एवं परीक्षण तो ठीक पाए जाते हैं मगर व्यक्ति बीमार रहता है जिसके लिए वे लक्षण और निदान पर बात करेंगे। सभी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ इसका लाभ उठाना चाहिए। हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ परेशानी जरूर होती है जिसका निदान सिर्फ पानी और हवा और भोजन के सही तरीके से किया जा सकता है। इसी विषय पर लाभकारी बातें यह वैज्ञानिक बताएंगे।
आधुनिक मानव जीवन के रोग एवं उसके निदान पर वर्कशॉप एनयूजे द्वारा प्रेस क्लब हरिद्वार में